प्रापर्टी कार्ड घरौनियों का डिजिटल वितरण 27 दिसम्बर को, स्वामित्व योजना के अन्तर्गत होगा वितरण।
एनेक्सी सभागार में जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों द्वारा वितरण किया जायेगा घरौनियों
गोरखपुर जनपद में 136650 घरौनियों का किया जाएगा वितरण
सबसे अधिक सदर तहसील के 49311 घरौनियों का किया जाएगा वितरण
तहसील सदर,सहजनवा में 10000 घरौनी पूर्व में किया जा चुका है वितरण
प्रदेश के 75 जनपदों के लगभग 29000 ग्रामों में 24 मार्च 2023 के पश्चात तैयार किये गये 41 लाख से अधिक घरौनी का पीएम बटन दबा कर डिजिटल वितरण करेंगे
गोरखपुर।जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने बताया है कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पूरे देश में स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किये गये प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी का डिजिटल वितरण 27 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 12.30 बजे नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा। जनपद सहित प्रदेश के 75 जनपदों के लगभग 29000 ग्रामों में 24 मार्च 2023 के पश्चात तैयार किये गये 41 लाख से अधिक घरौनी का डिजिटल वितरण बटन दबाकर किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाते ही सभी सम्बन्धित लाभार्थियों के मोबाइल पर सन्देश के माध्यम से एक लिंक प्राप्त होगा, जिसे खोलकर लाभार्थी अपनी घरौनी प्राप्त कर सकेंगे। गोरखपुर जनपद में 136650 घरौनियों का वितरण किया जाएगा खजनी तहसील में 17520 गोला तहसील में 13875 बांसगांव तहसील में 9845 सदर तहसील में 49311 सहजनवा तहसील में 7704 चौरी चौरा तहसील में 22638 कैंपियरगंज तहसील में 15757
घरौनियों का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा घरौनियों का वितरण किया जाएगा। सदर तहसील व सहजनवा तहसील में 10000 घरौनियों का वितरण पूर्व में किया जा चुका है।
जिला ,तहसील ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का दूरदर्शन एवं वेबकास्ट के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जाएगा तथा जनपद में तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम एनेक्सी सभागार में आयोजित होगा जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व को बनाया गया है
तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदार नोडल अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों हेतु संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं लेखपाल को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का वेबकास्ट के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जाएगा, जिससे प्रदेश के कार्यक्रमों को भारत सरकार में भी देखा जा सकेगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में निकटवर्ती ग्रामों के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा तथा उक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम (अपराह्न 12.30 बजे) से पूर्व प्रारम्भ किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी एवं लाभार्थी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में कुछ चयनित लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री से संवाद हेतु चयनित प्रदेश के लाभार्थियों की सूचना सम्बन्धित जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए एनआईसी के माध्यम से जिला मुख्यालय पर सम्बन्धित लाभार्थी से संवाद किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तुरन्त पश्चात समस्त जिलों में तैयार घरौनी का वितरण उपरोक्तानुसार आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों/वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भौतिक रूप से किया जाएगा।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों से कहा है कि उनकी तहसीलों में मा० प्रधानमन्त्री जी क कार्यक्रम तैयार घरौनियों का भौतिक वितरण उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के 24 घन्टे के भीतर कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए घरौनी वितरण हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्वय व्यक्तियों से गरिमापूर्ण समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाये जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व नोडल अधिकारियों का होगा।