देवरिया जिले में बरात आए बिहार के युवक की हादसे में मौत।

देवरिया जिले में बरात आए बिहार के युवक की हादसे में मौत।

 

– मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रेफर होने पर युवक को ले जा रहे थे पीजीआई लखनऊ

– रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

– सूचना पर कलेक्ट्रेट चौकी के पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लिया

– पीड़ित परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की मांग किए

संतकबीरनगर।।

देवरिया जिले में बरात आए बिहार के एक युवक की हादसे में मौत हो गई। परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रेफर किए जाने पर गुरुवार को युवक को पीजीआई लखनऊ ले जा रहे थे और रास्ते में तबीयत बिगड़ने से जिला अस्पताल संतकबीरनगर देर शाम ले आए,जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 बिहार के गोपालगंज जिले के बिजयीपुर थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी पीड़ित बाबा राजदेव गोंड़ ने बताया कि उसका पौत्र 22 वर्षीय सूरज गोंड पुत्र रामजीत गोंड मुंबई में सब्जी की दुकान करता था। अभी एक सप्ताह पूर्व ही वह मुंबई से घर आया था। बुधवार को सूरज बाइक से अपने किसी दोस्त की बरात में देवरिया जिले में गया था और हादसे में घायल हो गया। घायल का मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचार चल रहा था। मेडिकल कॉलेज से रेफर किए जाने पर पीजीआई लखनऊ ले जाया जा रहा था। रास्ते में तबीयत बिगड़ जाने पर जिला अस्पताल संतकबीरनगर ले आया गया,जहां देखते ही डॉक्टरों ने पौत्र सूरज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामजीत गोंड़ किसान हैं। मृतक दो भाई थे। जिसमें बड़े भाई की डेढ़ साल पहले ही मौत हो गई थी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कलेक्ट्रेट चौकी की पुलिस कर्मी पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। पीड़ित परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की पुलिस से मांग कर रहे थे।

Previous articleबाल सुधार गृह बस्ती भेजा गया आरोपी प्रेमी किशोर प्रेमी के गांव में अपने ननिहाल में रहती थी बस्ती जिले की किशोरी
Next articleशाही ग्लोबल हॉस्पिटल 21 बच्चों का निशुल्क करेगा हार्ट सर्जरी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here