जालसाजो ने शराब पिलाकर हिस्से की भूमि करा ली रजिस्ट्री।

जालसाजो ने शराब पिलाकर हिस्से की भूमि करा ली रजिस्ट्री।

सहजनवां। गोरखपुर 

थाना क्षेत्र के लोहसड़ा निवासी एक व्यक्ति को जालसाज ने शराब पिलाकर उसके उसके हिस्से की सारी भूमि एक महिला को बैनामा कराने के बाद धन का भुगतान नहीं किया। पीड़िता ने आरोपी पूर्व प्रधान और इसके लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत कर कारवाई करने की मांग की है।

सहजनवां थाना क्षेत्र के लोहसड़ा निवासी अंशमाला ने आरोप लगाया है कि मेरे देवर रणजीत यादव को गांव के पूर्व प्रधान के घर पर करीब छः माह से रह रहा था।पूर्व प्रधान और उसके लड़के ने उन्हें खिला पिला कर उनके हिस्से की सारी भूमि एक महिला को बैनामा करा दिया। और धन का भुगतान भी नहीं किया। जिससे देवर की हालत खराब और उनके मुंह से झांग निकल रहा। आशंका है कि उनके साथ जहरखोरी की गई है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। और उनके जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने पूर्व प्रधान उसके लड़के तथा महिला के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कराकर कारवाई की जायेगी।

Previous articleसंतकबीरनगर में अपने ड्राइवर की शादी में बीजेपी विधायक गणेश चौहान बने ड्राइवर, दूल्हा की गाड़ी चलाते हुए पहुंचे मंडप, वीडियो तेजी से वायरल।
Next articleनप प्रशासन ने पानी निकासी की समस्या का लिया संज्ञान, दिए निर्देश 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here