संतकबीरनगर में अपने ड्राइवर की शादी में बीजेपी विधायक गणेश चौहान बने ड्राइवर, दूल्हा की गाड़ी चलाते हुए पहुंचे मंडप, वीडियो तेजी से वायरल।

संतकबीरनगर में अपने ड्राइवर की शादी में बीजेपी विधायक गणेश चौहान बने ड्राइवर, दूल्हा की गाड़ी चलाते हुए पहुंचे मंडप, वीडियो तेजी से वायरल।

उत्तर प्रदेश। संत कबीर नगर 

संतकबीरनगर में चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जिसमें विधायक ने अपने सारथी के शादी में एक अनोखी मिसाल पेश की। धनघटा विधायक गणेश चौहान अपने ड्राइवर की शादी में ड्राइवर बनकर निभाई अपनी भूमिका। हर रोज विधायक के साथ उनकी गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर जब दूल्हा बने तो उनकी गाड़ी का विधायक गणेश चौहान बन गए ड्राइवर और घर से ही गाड़ी चलाते हुए मंडप पहुंचे, जहां लोग देखकर दंग रह गए और यही बात चर्चा का विषय बन गया। विधायक गणेश चौहान ने इस वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर डाला, कमेंट में जिसकी खूब सराहना हो रही है। आपको बता दें कि भाजपा विधायक गणेश चौहान के ड्राइवर विपिन मौर्य पुत्र की शादी थी, बारात बखिरा से हाटा के लिए रवाना हो रही थी, दूल्हे का कार सजकर तैयार था, लेकिन दूल्हे को यह नहीं पता था कि उसके कार का ड्राइवर उनके मालिक विधायक खुद ही ड्राइवर बन जाएंगे, लेकिन इस वक्त पहुंचे विधायक गणेश चौहान ने उसे सीट से कार के ड्राइवर को उतारते हुए खुद ड्राइवर बनकर दूल्हे के मंडप तक पहुंच गए। विधायक गणेश चौहान जब दूल्हे का ड्राइवर बने तो लोग देखते ही रह गए. गणेश चौहान जब विधायक बने उसके बाद से ही विपिन मौर्या दिन रात उनके साथ ही रहकर उनका गाड़ी ड्राइव करता था, जिसकी वजह से विधायक जी खुद उनके शादी में शामिल हुए बल्कि विपिन के घर से खुद दूल्हे का गाड़ी चला कर लड़की के घर पहुंचे. इसे देख उनका ड्राइवर विपिन काफी गद्गद दिखे . विधायक गणेश गाड़ी चलाते हुए जब लड़की के घर पहुंचे तो सभी की नजरें विपिन को देखने के साथ-साथ विधायक जी को भी देखने में लगी थी. दोनों का ही स्वागत भी लड़की पक्ष के द्वारा किया गया. बहरहाल ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई इंसान बड़े ओहदे पर पहुंचकर भी अपने गाड़ी के ड्राइवर के साथ न केवल मालिक का धर्म निभाता है बल्कि उनका मान सम्मान भी करता है।

Previous articleपिपरौली ब्लॉक के नेवास में कराया गया है निर्माण, सामुदायिक शौचालय व स्नान घर में ताला गंदगी का लगा अंबार 
Next articleजालसाजो ने शराब पिलाकर हिस्से की भूमि करा ली रजिस्ट्री।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here