गौरीगंज कोतवाली में सपा विधायक ने अपने समर्थकों सहित भाजपा प्रत्याशी के पति को पीटा, माहौल तनावपूर्ण

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान से एक दिन पहले अमेठी के गौरीगंज नगर व्यवस्था में माहौल में तनाव हो गया है। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज नगर का रास्ता तय किया रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को गौरीगंज कोतवाली के अंदर अपने ग्रुप संग मिलकर पीट दिया। सपा विधायक मंगलवार की शाम से ही कोतवाली में धरने पर बैठे थे। अभी तक सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच दीपक सिंह गौरीगंज कोतवाली जहां पहले से मौजूद सपा विधायक पहुंचे और उनके बंधनों ने उन्हें पीट दिया। दीपक सिंह को किसी तरह बचानेकर कोतवाली के अंदर लाया गया।स्थिति बिगड़ते देख कई और थानों की वहां पुलिस को बुला लिया गया। कप्तान डॉ. इलमारन जी कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे। बाहर के कुछ एसपीए कोड को भी ईमेल किया गया है। दोनों पक्षों की शिकायतों की मांग को लेकर प्रभावित हुए हैं मौजूदा स्थिति आपस में जुड़ी हुई है।

अमेठी जिले में कल गुरुवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। यहां से सपा की एजेंसी स्टार की पत्नी केडी सरोज हैं। कहा जा रहा है कि वह विधायक राकेश प्रताप सिंह की झलक में ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बीजेपी से रश्मि सिंह सांसद हैं सांसद ने पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप लगाया

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि दीपक सिंह अपराधी हैं। गौरीगंज में चार दिन से गुंडागर्दी चल रही थी। उसने मेरे भाइयों और हमलों पर हमला किया था। रात भर मैं थाने में बैठा रहा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दीपक को पुलिस संरक्षण दे रही थी। मैं आपका रमणीय नहीं हो रहा हूँ। अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद यह घटना नहीं होती।

Previous articleसुख शान्ति समृद्धि के लिए कमल खिलाना जरूरी है। हरीश द्विवेदी
Next articleगर्मी में नहर में पानी आने से राहत, किसानों मे खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here