गर्मी में नहर में पानी आने से राहत, किसानों मे खुशी

गर्मी में नहर में पानी आने से राहत, सब्जी की खेती करने वालो में खुशी

गोरखपुर/हरपुर बुदहट

गर्मी के मौसम में नहरों में पानी आने से हरपुर बुदहट क्षेत्र के किसानों में खुशी है।, गर्मी के मौसम में सब्जी की खेती करने वाले किसानो को राहत है। साथ ही आवारा पशुओ/ छुट्टा गोवंश को पानी पीने के लिये परेशान नही होना पड़ेगा। पहले पानी ना होने से नहरे सुखी थी। लेकिन मंगलवार को संतकबीरनगर के कुवानो नहर पम्प कैनाल से विभाग ने जब पानी छोड़ा तो किसानों ,सहित पशु पक्षियों में खुशी दौड़ पड़ी। क्षेत्र के बुदहट माइनर, रावतपार माइनर, गोरहडीह माइनर,बिगहि माइनर में पानी छोड़े जाने से क्षेत्र के किसान उमाशंकर, ध्रुप गुप्ता, राजेश, प्रमोद, प्रकाश, रामप्रीत, लालवचन, रामसहाय , बलिराम आदि का कहना है कि इस समय नहर में पानी आने से गड्ढों और तालाबो में पानी इकट्ठा हो गया जो पशु पक्षियों को पीने के लिये पर्याप्त है। सब्जी की खेती करने वाले किसान भी खुश है। क्योकि उन्हें डीजल खर्च कर पम्पिंग सेट से सब्जी की खेत मे पानी चलाना पड़ रहा था।

गाव के लोगो ने नहर विभाग के अधिकारियों के प्रति खुशी जाहिर की है।

 

नहर क्षतिग्रस्त होने से खेत पानी मे डूबे

 

वही पानी छोड़े जाने के बाद कुछ जर्जर नहरों में होल के रास्ते पानी खेतो में चला गया ,जिसमे कूचडेहरि, बसखुरा,और नगरा गाव के कुछ खेत डूब गए। हालांकि रबी की फसल की कटाई के बाद सभी खेत अभी खाली है। इसलिये खेत डूबने से किसान परेशान नही है किसानों का कहना है कि खेतो में पानी रहने से खेत मे नमी रहेगी जिससे आगामी माह में जरई

(धान का बीज) पड़ने से आसानी होगी।

Previous articleगौरीगंज कोतवाली में सपा विधायक ने अपने समर्थकों सहित भाजपा प्रत्याशी के पति को पीटा, माहौल तनावपूर्ण
Next articleन्यायालय के आदेश पर दो मामलो में कुल एक दर्जन लोगों पर गम्भीर धाराओ में मुक़दमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here