हादसे में किशोर की मौत।

हादसे में किशोर की मौत।

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के पाकड़घाट उतरावल के पास गुरुवार की शाम को हुए हादसे में किशोर की मौत हो गई। परिजन किशोर को जिला अस्पताल ले गए,जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बघौली चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव के मुताबिक पीड़ित परिजन बता रहे है कि 16 वर्षीय नितेश पुत्र नारद निवासी चौरी घर से बघौली गए थे। वापस लौटते दौरान पाकड़घाट उतरावल के पास अज्ञात ऑटो ने नितेश को टक्कर मार दिया। हादसे में नितेश घायल हो गए। जिन्हें लोग जिला अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया

Previous articleशराब पीने के विवाद में हुई थी रामवृक्ष की हत्या।
Next articleट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here