हादसे में किशोर की मौत।
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के पाकड़घाट उतरावल के पास गुरुवार की शाम को हुए हादसे में किशोर की मौत हो गई। परिजन किशोर को जिला अस्पताल ले गए,जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बघौली चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव के मुताबिक पीड़ित परिजन बता रहे है कि 16 वर्षीय नितेश पुत्र नारद निवासी चौरी घर से बघौली गए थे। वापस लौटते दौरान पाकड़घाट उतरावल के पास अज्ञात ऑटो ने नितेश को टक्कर मार दिया। हादसे में नितेश घायल हो गए। जिन्हें लोग जिला अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया















