ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल।

संतकबीरनगर।

बेलहर क्षेत्र के छपिया के पास गुरुवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की ज हां मौत हो गई,वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी रुधौली जनपद बस्ती भेजवाया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेजवाया।
एसओ जितेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय संकेत पुत्र दशरथ और 19 वर्षीय गुलाब चंद पुत्र विनोद गुरुवार की देर शाम बाइक से कहीं जा रहे थे। छपिया के पास लोग पहुंचे ही थे। उसी दौरान तेज गति से गुजरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में संकेत की मौत हो गई। जबकि गुलाब चंद घायल हो गए। सूचना पर एसओ के साथ सहयोगी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल को निकट के सीएचसी रूधौली जनपद बस्ती भेजवा दिया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेजवाया दिया गया। सूचना पर पीड़ित परिजन भी पहुंच गए है। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Previous articleहादसे में किशोर की मौत।
Next articleयातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस 697 वाहनो का किया चालान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here