प्रदेश स्तरीय कुश्ती में अर्पिता सरोज ने जीता गोल्ड मेडल।
गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अर्जुन पासवान की पुत्री अर्पिता सरोज ने बांसगांव तहसील के गजपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती में 57 किलोग्राम भार की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कुश्ती के 57 किग्रा भार वर्ग में पहले राउंड के दंगल में बनारस की रिया पहलवान, दूसरे राउंड में बनारस की नैना और अंतिम राउंड में मेरठ की मुस्कान चौधरी को पटखनी देकर उसने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। उसकी उपलब्धि पर क्षेत्र के प्रदीप पासवान, अमरनाथ, सर्वजीत सिंह, राजेंद्र पांडेय, जगदीशपुर के ग्राम प्रधान गगन देव यादव, पूर्व जिपंस सुरेंद्र प्रताप यादव, दिनेश जायसवाल, रामकुमार जायसवाल, श्रीनिवास पासवान, रंजीत पासवान, शेरु पासवान, अनिल प्रजापति, ओम प्रकाश यादव, अनिरुद्ध पासवान, रामानंद पासवान, दशरथ गुप्ता आदि लोगों ने बधाई दी है।