घर बैठे प्राप्त करें अपने खेत की नवैयत पढ़ें पूरी जानकारी।

घर बैठे प्राप्त करें अपने खेत की नवैयत पढ़ें पूरी जानकारी।

बस्ती गोरखपुर 

 खेत में कौन सी फसल लगाई गई है, जमीन सिंचित है या असिंचित, सरकारी है या निजी, समेत तमाम जानकारियां अब घर बैठे प्राप्त की जा सकेंगी। इसके लिए ई- खसरे में दर्ज 46 कॉलम की सूचना का ऑनलाइन डेटा पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है।

रुधौली तहसील क्षेत्र में 284 गांव आते हैं। 14 गांवों में चकबंदी चल रही है। यहां ई-खसरा का कार्य अभी नहीं होगा, जबकि अन्य 18 गांवाें का नक्शा राजस्व परिषद द्वारा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया। ऐसे में इन गांवों का खसरा ऑनलाइन अपलोड नहीं होगा। शेष 252 गांवों में से 135 में मैपिंग का कार्य पूरा हो गया है, जबकि 117 गांवों में अभी प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार, भानपुर तहसील क्षेत्र के 428 गांवों में मैपिंग होनी है। इसमें 251 गांवाें में काम पूरा हो चुका है। शेष 177 गांवों का खसरा अपलोड करने का कार्य चल रहा है।

हर्रैया एसडीएम विनोद कुमार पांडेय के अनुसार करीब 5.60 लाख गाटा का ई- खसरा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इसमें 3.50 लाख से अधिक गाटा की मैपिंग हो चुकी है। सदर एडीएम शत्रुहन पाठक ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 1122 गांवों की मैपिंग होनी है। करीब 65 प्रतिशत गांवों का ई- खसरा ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। बताया कि विवरण पोर्टल पर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे एक क्लिक पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा।

जिन गांवों में चकबंदी चल रही है उसे छोड़कर अन्य सभी में मैपिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य में लेखपाल, कृषि विभाग में कार्यरत टीएसी, एटीएम, बीटीएम, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक और किसान मित्रों आदि लगाए गए हैं।

ई- खसरे के ऑनलाइन होने के बाद किस गाटा में कौन सी फसल कितने क्षेत्र में लगाई गई है, इसकी जानकारी राजस्व विभाग व बीमा कंपनियों को कार्यालय में बैठकर मिल जाएगी। इससे मुआवजा व बीमा दावे के मामले निपटाने में तेजी आएगी। इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर होने वाले कब्जों की भी जानकारी आसानी से हो सकेगी।

-विनोद कुमार पांडेय, एसडीएम

Previous article12वीं तक के सभी स्कूलों की रहेगी छुट्टी, जाने पूरा मामला।
Next articleसंविदा कर्मियों के तबादले में खूब हुई मनमानी का आरोप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here