रामघाट हाल्ट भी बनेगा अमृत भारत स्टेशन

 

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने अयोध्या के रामघाट हाल्ट को भी अमृत भारत स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे का यह हाल्ट स्टेशन भी अयोध्या कैंट की तरह भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया जाएगा। यहां पर रिटायरिंग रूम (विश्राम कक्ष) और मल्टीफंक्शनल कांप्लेक्स बनाए जाएंगे। कैंट का नवनिर्माण शुरू हो गया है, अब रामघाट के कायाकल्प की तैयारी भी चल रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशनों के महत्व एवं उपयोगिता को देखते हुए उनको अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में चयनित कर विकास किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अयोध्या नगरी में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के हाल्ट स्टेशन रामघाट को भी विकसित करने की योजना बनी है।

Previous articleभटहट को प्रदेश में दूसरा स्थान: कायाकल्प अवॉर्ड
Next articleप्रदेश में सहारनपुर की चौथी रैंक, डीएम को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here