भटहट को प्रदेश में दूसरा स्थान: कायाकल्प अवॉर्ड

 

गोरखपुर। जिले के भटहट जंगल कौड़िया, बरही, पाली, गगहा, पिपराइच और सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड मिला है। पूरे प्रदेश में भटहट सीएचसी ने जिले का मान बढ़ाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इसके लिए भटहट सीएचसी को छह लाख रुपये का इनाम मिलेगा । इकोफ्रेंडली श्रेणी में भी सीएचसी ने एक लाख का अतिरिक्त पुरस्कार हासिल किया है।

यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने दी। बताया कि भटहट सीएचसी को पीएचसी श्रेणी में एक बार और सीएचसी श्रेणी में लगातार तीसरी बार कायाकल्प अवार्ड मिला है। इस बार 96.43 फीसदी अंकों के साथ सीएचसी ने प्रदेश स्तर पर रैंकिंग हासिल की है। इस सीएचसी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस

जंगल कौड़िया, बरही, पाली, गगहा, पिपराइच व सहजनवां सीएचसी को भी मिला अवार्ड

सर्टिफिकेशन ( एनक्वास ) के लिए भी राष्ट्रीय असेसमेंट हो चुका है।

सीएम ओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के गोद लिए गए जंगल कौड़िया सीएचसी ने 86.71 फीसदी अंकों के साथ जनपद में दूसरा स्थान, बरही सीएचसी ने पहले प्रयास में पहली बार 83.43 फीसदी अंकों के साथ जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया है।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार, मंडलीय व जिला क्वालिटी सेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, भटहट सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी चौरसिया, जंगल कौड़िया सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मनीष चौरसिया, बरही सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एसके मिश्र आदि को बधाई दी।

Previous articleसीएम योगी आज सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर में चुनावी सभा करेंगे
Next articleरामघाट हाल्ट भी बनेगा अमृत भारत स्टेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here