प्रदेश में सहारनपुर की चौथी रैंक, डीएम को
सहारनपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड बनाने में जिले की प्रदेश में चौथी रैंक है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने पर शासन की ओर से डीएम अखिलेश सिंह को प्रशंसा पत्र मिला। आयुष्मान भारत योजना के तहत 81 अस्पताल जुड़े हैं। इनमें 24 सरकारी और 57 निजी अस्पताल शामिल हैं। जिले में 8,67,367 में से 4.72 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। शासन में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को प्रशंसा पत्र दिया। योजना के तहत पात्र परिवारों को लाभ दिलाने का 81.31 प्रतिशत है। प्रतिशत के आधार पर प्रदेश के सभी जिलों की रैकिंग में सहारनपुर चौथे स्थान पर है। साथ ही अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को लाभांवित किए जाने का प्रतिशत 88.51 है। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम को बधाई दी।














