पार्षद समद गुफरान और पार्षद प्रतिनिधि युसूफ आजाद का गोरखपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
घोष कंपनी चौराहे पर समर्थकों ने ढोल नगाड़े व फूल माला के साथ किया स्वागत
गोरखपुर । लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई है तमाम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं वही गोरखपुर के 12 पार्षदों ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । वार्ड नंबर 62 के पार्षद समद गुफरान और वार्ड नंबर 30 की पार्षद समीना के पति युसूफ आजाद के गोरखपुर पहुंचने पर घोष कंपनी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। यहां कार्यकर्ता पहले से ही ढोल नगाड़े व फूल माला के साथ मौजूद रहे । जैसे ही घोष कंपनी चौराहे पर पार्षद समद गुफरान व पार्षद प्रतिनिधि युसूफ आजाद पहुंचे तो भारतीय जनता पार्टी के नारे से घोष कंपनी चौराहा गूंज उठा । भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगे ।
मीडिया से बात करते हुए पार्षद समद गुफरान ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि सबका परिवार है जिसमें सबका साथ सबका विकास के साथ भारतीय जनता पार्टी देश को प्रगति की ओर ले जा रही है। यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी व यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में 400 के पार का लक्ष्य है उसे साकार किया जाएगा, घर-घर जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की जाएगी।
युसूफ आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह बिल्कुल गलत है भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात करती है और सबको साथ लेकर चलती है अन्य दलों ने देश को पीछे किया है भाजपा ही है जो देश को विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान दिलाने में कामयाब हुई है।