सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल

गोरखपुर…….
सहजनवां क्षेत्र के एनएच 28 से लिंक रोड बरवार चौराहे से लेकर सरैया तक की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। यह सड़क दजर्नों गांवों को जोड़ती है। सड़क टूटी पर आए दिन दुर्घटना का सबब बन रहा है। 
क्या हो अगर आप घर से दफ्तर के लिए निकले और गड्ढे वाली सड़को पर हिचकोले खाते हुए रोजाना दफ्तर पहुँचे ऐसा ही नज़ारा इस समय आपको गोरखपुर जिला मुख्यायल से सटे पिपरौली ब्लॉक में बरवार चौराहे से निकलकर सरैया, देइपार तक जाने वाली सड़क पर देखने को मिलेगा जहां ग्राम सभा “नेवास” के सुरूवात में ही सड़के दम तोड़ रही है
जगह जगह गड्ढे और टूटी हुई सड़के जिसपर लगभग 20 गांवों के लोगो का रोजाना आना जाना लगा रहता है कई लोग इन सड़को पर गिरकर घायल भी हुए हैं इस रोड पर सड़क पर ही नेवास प्राइमरी और जूनियर दोनो है जिसमे अगल बगल गाँव के बच्चे पढ़ने आते है आये दिन गिरते रहते हैं सड़के की हालत ऐसी की आप दांतो से उंगली दबा लेगे इसी गम्भीर समस्या को देखते हुए पिछले वर्ष नवम्बर में ग्राम सभा “नेवास” के लोगो ने युवा समाजसेवी मानवेन्द्र शाही (बंटू) के नेतृत्व में सड़को को सही करने के लिए प्रदर्शन भी किया था.
जिसमे स्कूल के बच्चे भी शामिल थे जो अखबार प्रमुखता से प्रकाशित किया था उसका संज्ञान लेते हुए बिभाग ने फण्ड तो जारी कर दिया पर लगभग 6 माह बीतने को हैं सड़के जस की तस बनी हुई है कोई सुधि लेने वाला नही है इसी समस्या को देखते हुए पुनः ग्राम सभा नेवास के लोगो ने मानवेन्द्र शाही के नेतृत्व में जल्दी इस सड़क को ठीक करवाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व प्रधान हरिनाथ विश्वकर्मा, शिवेंद्र सिंह (सोनू) , उदयराज सिंह, कमालुदीन, मेराज अहमद,गुलजार खान, असलम अहमद,हरिशंकर यादव, संतोस प्रजापति, सिंटू सन्नाटा, गौरी विश्कर्मा, हृदेश सिंह, रमेन्द्र सिंह, विजय बालू, गुड्डू शाही, आदि मौजूद रहे। 
Previous articleवाहन की चपेट में आईं दो महिलाएं, एक की मौत, दूसरी घायल
Next articleछट के कुंडा से लटकता मिला युवती का शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here