सहजनवां / गोरखपुर।
सहजनवा नगर पंचायत के समीप भगौरा ग्राम सभा के बेलहर गांव के सिवान स्थित प्राची समय माता मंदिर पर रविवार को श्रीराम सरोवर पोखरे के चारो तरफ क्षेत्र की जनता के सहयोग से सीढ़ी का निर्माण कार्य के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्व विधायक देव नारायन उर्फ जीएम सिं सभासद संतोष गुप्ता, सरंक्षक विनय श्रीवास्तव, मनीष मिश्र, ज शुक्ला, संजय क्याल ने शिलान्यास किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम दौरान परशुराम शुक्ला, मनीष मर्दा, जयशंकर मिश्र, पवन सिंह, संतोष जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, संजय सिंह, विजय सिंह, रामकिशन कनौजिया, रिंटू सिंह, अखंड सिंह, रामहरख यादव, अजय गुप्ता, भगवान दास, इंद्रजीत सिंह, चांद्रिक यादव सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।


















