गोरखपुर सहजनवा में अध्यक्ष के 13 सभासद पद के 63 प्रत्याशी ने किया नामांक

 

• निकाय चुनाव पांचवें दिन अध्यक्ष पद के सात सभासद 10 पर्चे बिका

सहजनवा / गोरखपुर। नगर पंचायत सहजनवा अध्यक्ष पद के लिए मंजू सिंह पत्नी उदय भान सिंह पूजा गुप्ता पत्नी अरविंद गुप्ता कांग्रेश वही लीलावती देवी पत्नी कमलेश फौजी ने तीन नामांकन दाखिल किया नगर पंचायत सहजनवा के विभिन्न वार्डों में सदस्य पद के 32 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया वही नगर पंचायत घघसरा अध्यक्ष पद के दुर्गेश पुत्र रामबचन, रामप्रताप पुत्र ओरी, अमित पुत्र शिवप्रसाद श्याम बिहारी पुत्र

नगर पंचायत

पूर्व प्रमुख की पत्नी ने निर्दलीय किया नामांकन

गोरखपुर सहजनवा । निकाय चुनाव में घघसरा नगर पंचायत से भाजपा से टिकट नही मिलने पर पाली ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व अष्टभुजा त्रिपाठी की पत्नी कुसुमलता त्रिपाठी ने रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। स्व अष्टभुजा त्रिपाठी लगातार पाली ब्लाक से 20 साल तक प्रमुख रहे। पूर्व प्रमुख ने 2014 में काग्रेस पार्टी से नगर गोरखपुर से लोकसभा का भी चुनाव लड़े थे।

बसपा से लीलावती ने किया नामांकनः सहजनवा नगर पंचायत में बसपा पार्टी से टिकट मिलने पर लीलावती देवी ने भी रविवार को नामांकन दाखिल किया है। इसके पूर्व में भी लीलावती के पति कमलेश फौजी बसपा से नगर पंचायत लगातार दो बार अध्यक्ष रह चुके है।

 

गिरीश, सोनू कुमार पुत्र राजेश्वर कुसुम लता पत्नी स्व अष्टभुजा, आलोक पुत्र स्व अष्टभुजा ने 6 पर्चे की बिक्री अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया तो वही सदस्य पद के 31 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो नगर पंचायत घाघसरा में अध्यक्ष पद के 3 व सदस्य पद के 4 पर्चे

 

की नगर पंचायत सहजनवा में अध्यक्ष पद के 4 तो सदस्य पद के 6 पर्चे की बिक्री हुई जिसकी समय सीमा 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया था। इस आशय की जानकारी रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार सहजनवा केशव प्रसाद ने दी ।

Previous articleप्राचीन समय माता मंदिर पोखरे का निर्माण कार्य शुरू
Next articleबिना मास्क के सरकारी और निजी संस्थानों में नहीं मिलेगा प्रवेश आदेश डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here