–वाटरहेड टैंक से नही हुई पेयजल की सप्लाई,हैंड पंप बना सहारा।
-हर घर नल योजना से प्यास बुझाने की मुहिम हुई नाकाम।
गोरखपुर/पिपरौली।पिपरौली ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवास में राष्ट्रीय पेयजल योजना के तहत कार्यदायी संस्था जल निगम ने आठ साल पहले ग्रामीणों तो स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया था।लेकिन अबतक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब हो सका। लोगों ने पेयजल की सप्लाई चालू करने की मांग की है।
ग्रामीण राण प्रताप सिंह, श्री चंद्र मौर्य,रामप्रसाद,सुरेश, अयोध्या प्रसाद,सूरज सिंह बंटू शाही,प्रधान मुरारी लाल मौर्य ने बताया कि उक्त पानी की टंकी के लोकार्पण के समय से ही ग्राम पंचायत के नेवास,राजस्व गांव कुसमी,बरवार के एक तिहाई घरों में पानी नहीं पहुंचा। सप्लाई पाइप क्षतिग्रस्त होने के चलते लीकेज की समस्या बरकरार है।बारा बार शिकायत के बावजूद जल निगम ने मामले का संज्ञान नहीं लिया। तहसील दिवस पर भी शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदारों ने मामले की अनदेखी कर दी। जिससे ग्राम पंचायत नेवास के कुसम्ही गांव में टंकी रहते हुए भी नेवास और बरवार के तमाम घरों में पानी न पहुंचने से लोग देशी हैंडपंप का पानी पीने को बिवश हैं।
-पेयजल की समस्या का मामला संज्ञान में है। जल्द ही जांच कराकर सप्लाई बहाल करने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी,जेई दीपक कुमार।
–तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया था। जिसका संज्ञान अभी तक नहीं लिया गया । जिससे सरकार की हर घर नल योजना के तहत अभी तक अंतिम घर तक पानी नहीं पहुंच पाया है,हरिनाथ शर्मा।
– कार्यदायी संस्था जल निगम को इस संबंध में पत्र भेजकर अवगत कराया गया लेकिन अभी तक पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ,कमालुद्दीन।
–हर परिवार को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की सरकार की मुहिम को जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं।जिसके चलते पेयजल मिशन धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। ग्रामीणों को शीघ्र पेयजल मुहैया कराए जाने के संदर्भ में कार्यवाई होनी चाहिए,मानवेंद्र शाही।
– ग्राम पंचायत में कुछ ही घरों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है।कई परिवार इस योजना वंचित हैं।लोगों ने विभागीय लापरवाही का हवाला देते हुए योजना के जल्द शुरु करने की मांग की है ,दुर्गेश कुमार।
–जब से वाटर हेड टैंक बना है तब से जगह-जगह लीकेज की समस्या बनी हुई है।जिसके चलते लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं,संजय कुमार।