उत्तर प्रदेश।देवरिया नरसंहार मामले में कुशीनगर के पर्यटन थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में हुए नरसंहार के लिए उन्हें दोषी पाया गया है।
कुशीनगर के पर्यटन थानाध्यक्ष जितेंद्र टंडन इससे पहले देवरिया जिले में तैनात थे। दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक वह रुद्रपुर के कोतवाली प्रभारी रहे। बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश दुबे ने जनवरी 2021 में आईजीआरएस पर शिकायत की थी।
उस मामले में तत्कालीन दरोगा ने गलत रिपोर्ट लगा दी थी। उसे सही मानते हुए तत्कालीन इंस्पेक्टर जितेंद्र टंडन ने गलत रिपोर्ट को सही मानते हुए अपनी मुहर लगा दी थी। निरीक्षक की इस लापरवाही के सामने आने पर एसपी ने उन्हें निलंबित किया है।