डीआईजी संजीव त्यागी ने थाना नगर का किया वार्षिक निरीक्षण, सुधार के दिए सख्त निर्देश
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने आज पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस, बंदीगृह एवं थाना परिसर का गहन जायजा लिया गया।
डीआईजी ने सभी अभिलेख अद्यतन रखने, थाना परिसर की नियमित सफाई, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं व एहकामात का समयबद्ध निस्तारण तथा मुकदमाती व लावारिस वाहनों का ऑपरेशन क्लीन के तहत तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए।
महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत नियमित जनजागरूकता कार्यक्रम व बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित करने पर विशेष जोर दिया। हिस्ट्रीशीटरों व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की अद्यतन जानकारी रखने और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कलवारी, क्षेत्राधिकारी रुधौली, प्रभारी निरीक्षक नगर सहित थाने के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।















