थाना समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी फरियादें, भूमि विवादों के लिए गठित कीं संयुक्त टीमें
बस्ती। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कोतवाली थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतें धैर्य से सुनीं और अधिकांश का मौके पर निस्तारण शुरू कराया। भूमि विवादों के त्वरित समाधान हेतु राजस्व-पुलिस संयुक्त टीमें गठित की गईं।
फरियादियों ने भूमि विवाद, अवैध कब्जे, कानून-व्यवस्था सहित दैनिक समस्याएं रखीं। डीएम ने अधिकारियों को मौके पर जांच व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। कई शिकायतों का तुरंत समाधान हुआ, जबकि जटिल मामलों के लिए समयसीमा तय की गई।
प्रमुख कार्रवाइयां:
संयुक्त टीमें ग्राउंड जांच के लिए विशेष दल गठित।
पारदर्शिता निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित।
प्राथमिकता आधारित एक्शन गंभीर शिकायतों पर त्वरित कदम।
डीएम कृतिका ज्योत्सना ने कहा, “कोई फरियादी निराश न लौटे। बस्ती को आदर्श जिला बनाएंगे।”
एसपी अभिनन्दन ने आश्वासन दिया, अपराध मुक्त समाज के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में राजस्व-पुलिस अधिकारी सक्रिय रहे। यह आयोजन प्रशासन-जनता के बीच मजबूत सेतु बना। बस्ती की यह पहल अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बनेगी।















