सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन : रैंकर्स सम्मानित, नौनिहालों की प्रगति पर मुहर

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन : रैंकर्स सम्मानित, नौनिहालों की प्रगति पर मुहर

खलीलाबाद (संतकबीरनगर)।सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शनिवार को आयोजित शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन ने बच्चों की शैक्षणिक चमक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद कैंपस में सजे इस आयोजन में अभिभावक अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट देखकर गद्गद् हुए, जबकि रैंक धारक छात्र-छात्राओं को गिफ्ट कूपन भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में क्लासवार प्रदर्शन पटल पर बच्चों की उपलब्धियां चमकीं। अभिभावकों ने शिक्षकों से विस्तृत चर्चा कर नन्हे प्रतिभाशालियों को और निखारने के उपाय सुझाए। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन 

डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तवके साथ हर अभिभावक से मुलाकात की और शिक्षण गुणवत्ता पर फीडबैक लिया।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा, “बच्चों की बुलंदी में अभिभावक और शिक्षक दोनों के हाथ हैं। यह सम्मेलन दोनों को एक मंच पर लाकर सेतु बनाता है। सूर्या अपने नौनिहालों को शैक्षणिक, सामाजिक व मानसिक रूप से सर्वांगीण मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।”

प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने अभिभावकों से आह्वान किया, “आइए, मिलकर बच्चों की प्रतिभा को पंख दें। आपका सहयोग ही संस्थान को बच्चों को शिखर तक पहुंचाने की ताकत देगा।”

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी,आशुतोष पाण्डेय,आरती चौधरी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Previous articleसाइबर हीरो: 10 लाख लौटाकर सम्मानित।
Next articleथाना समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी फरियादें, भूमि विवादों के लिए गठित कीं संयुक्त टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here