“यातायात माह” के सफल संचालन हेतु डीआईजी बस्ती ने की यातायात अधिकारियों संग समीक्षा गोष्ठी
सड़क सुरक्षा व जन जागरूकता पर 9 सूत्री कार्ययोजना, सख्त दिशा-निर्देश जारी; दुर्घटना में सहायता करने वालों को मिलेगा सम्मान।
बस्ती। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन में यातायात नियमों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र श्री संजीव त्यागी ने शुक्रवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय सभागार में यातायात क्षेत्राधिकारियों एवं प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी की। इस दौरान नवंबर माह को “यातायात माह” के रूप में मनाने के शासनादेश के अनुपालन में 9 सूत्री कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए।
विशेष रूप से, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को सार्वजनिक सम्मान और प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया गया, ताकि मानवीय संवेदना को बढ़ावा मिले और लोग बिना डर के आगे आएं।
डीआईजी श्री त्यागी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस का दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। इसके लिए अंतर-विभागीय समन्वय, जन भागीदारी और निरंतर जागरूकता अभियान आवश्यक हैं। उन्होंने दुर्घटना बाहुल्य स्थलों (हॉटस्पॉट) की पुनः पहचान, यातायात उल्लंघनों पर जीरो टॉलरेंस और सेफ ड्राइव-सेव लाइफ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया।
यातायात माह के लिए 9 सूत्री कार्ययोजना
स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
परिवहन यूनियनों से संवाद
ट्रक, ऑटो, टैक्सी, रिक्शा चालक, स्कूल बस ऑपरेटरों के साथ बैठकें। “सेफ ड्राइव-सेव लाइफ” संदेश का सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार।
प्रचार सामग्री वितरण
यातायात स्लोगन युक्त पोस्टर, बैनर, पैंफलेट का बड़े पैमाने पर वितरण।
हाइवे किनारे ग्रामीणों को प्रशिक्षण
दुर्घटना स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं आपातकालीन देखभाल की ट्रेनिंग। स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा का हिस्सा बनाया जाए।
मीडिया एवं सोशल मीडिया का उपयोग
व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स, समाचार पत्रों में यातायात नियमों का निरंतर प्रकाशन-प्रसार।
हॉटस्पॉट पर त्वरित कार्रवाई
सभी थाना प्रभारियों द्वारा दुर्घटना बाहुल्य स्थलों की पुनः समीक्षा, रिफ्लेक्टर युक्त साइन बोर्ड लगवाना, यातायात शपथ समारोह आयोजित करना।
विशेष चेकिंग अभियान
बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात, तेज रफ्तार, शराब पीकर ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग पर ब्रेथ एनालाइजर जांच। जनता से शालीन व्यवहार अनिवार्य।
सख्त प्रवर्तन
तेज गति, नशे में ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई।
अतिक्रमण हटाओ अभियान
कस्बों, चौराहों, सड़कों पर अतिक्रमण को संबंधित विभागों से समन्वय कर तत्काल हटवाया जाए।
गोष्ठी में परिक्षेत्र के सभी जनपदों के यातायात क्षेत्राधिकारी, यातायात प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मी उपस्थित रहे। डीआईजी ने सभी को नवंबर माह को यातायात क्रांति का माह बनाने का संकल्प दिलाया।















