नगर आयुक्त की सख्ती: वाहन विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने के कड़े निर्देश
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने वाहन विभाग की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश जारी कर संचालन और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने का खाका खींचा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सहायक नगर आयुक्त (वाहन प्रभारी) अविनाश प्रताप सिंह व कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।नगर आयुक्त ने VC बंगले की वाहन वर्कशॉप को तुरंत महेवा स्थानांतरित करने का आदेश दिया। महेवा में ड्राइवरों के लिए पानी, पंखे, सीसीटीवी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। शहर से बाहर वाहन पार्किंग, समय पर बीमा, GPS सुविधा और डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का निर्देश दिया।नई ट्रॉलियों के आने पर पुरानी की नीलामी और शव वाहन की खरीद जल्द पूरी करने का आदेश हुआ। VTMS की नियमित बैठकें, लापरवाह ड्राइवरों की सेवा समाप्ति और हटाए गए कर्मचारियों की जानकारी अपडेट रखने पर जोर दिया गया। डोर-टू-डोर कचरा वाहनों पर जिंगल्स की निरंतरता, 100% घरों तक पहुंच, रूट मैप का प्रमाण-पत्र और ड्राइवरों के ड्रेस कोड का सख्ती से पालन अनिवार्य बताया।नगर आयुक्त ने चेताया, “सफाई और वाहन संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निर्देश तत्काल लागू हों।” यह बैठक स्वच्छता और दक्षता को बढ़ावा देगी, जो गोरखपुर को स्वच्छ भारत मिशन में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।