नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि: मेहदावल में हजारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और जननायक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर मेहदावल टाउन क्षेत्र के पी.एस. मैरिज लॉन में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए, जिन्होंने नेताजी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया। उनके समाजवादी आदर्शों और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद करते हुए सभा में भावुकता और संकल्प का अद्भुत संगम देखने को मिला।सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा, “नेताजी मुलायम सिंह यादव ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनकी प्रेरणा से अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की मज़बूत नींव हासिल की। अब समय है कि 2027 के चुनावों में अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति दी जाए।” उनके शब्दों ने उपस्थित लोगों में जोश और नेताजी के सपनों को साकार करने का संकल्प जागृत किया।
नेताजी के कुश्ती प्रेम को याद करते हुए सभा में पहलवानों को सम्मानित किया गया, जो उनकी खेल और ग्रामीण परंपराओं के प्रति लगाव का प्रतीक रहा। साथ ही, महिलाओं को साड़ियाँ भेंट की गईं, जो नेताजी के प्रति स्नेह और समाज के प्रति उनकी समावेशी सोच को दर्शाता है।विजय बहादुर यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा, “यदि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो मेहदावल में एक उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज और बेहतर सड़कों व कनेक्टिविटी की व्यवस्था स्थापित की जाएगी। यह नेताजी के सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा।” उनके इस वादे ने क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
सभा में सांसद लक्ष्मीकांत (पप्पू) निषाद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरीक यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम आशीष यादव, इंदल यादव, हीरालाल लोधी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय बहादुर यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष (मेंदावत ब्लॉक) दीप नारायण शर्मा, जिला सचिव मोनू पाण्डेय, जिला सचिव अशोक यादव, वरिष्ठ सपा नेता प्रान माँ यादव, छात्र नेता दिनेश यादव, सभासद (बिहार) रमाकांत कनौजिया, सत्येंद्र पाण्डेय, ईश्वर चंद्र यादव, शाम जी विश्वकर्मा, और मौलाना अली अहमद सहित अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।