स्वदेशी मेला: डीएम दीपक मीणा ने चम्पा देवी पार्क का लिया जायजा, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
गोरखपुर। चम्पा देवी पार्क में 10 से 18 अक्टूबर 2025 तक होने वाले स्वदेशी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेला स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा, स्वच्छता और स्टॉल व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर को उद्घाटन और जनसभा से पहले सभी तैयारियां चाक-चौबंद हों। यह मेला आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में गोरखपुर की ऐतिहासिक पहल बनेगा।सीएम का भव्य स्वागत: योगी 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मेला उद्घाटन के बाद करेंगे जनसभा को संबोधित।
स्वदेशी का उत्सव: 125 स्टॉल्स में स्थानीय उद्यमियों और खाद्य विभाग के 10 विशेष स्टॉल्स का प्रदर्शन।
विकसित भारत की थीम: मिशन शक्ति और 2047 विजन पर आधारित विशेष प्रदर्शनी होगी आकर्षण का केंद्र।
चाक-चौबंद व्यवस्था: पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य और यातायात की संयुक्त टीमें रहेंगी सक्रिय।
डीएम ने कहा, “मुख्यमंत्री का लक्ष्य स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देना है। मेला परिसर सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित हो।” उन्होंने कार्यदायी संस्था को मार्ग समतल करने, स्टॉल्स को आकर्षक बनाने और ऊबड़-खाबड़ भूमि को ठीक करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी हिमांशु वर्मा और जिला उद्योग अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि 125 स्वदेशी और 10 खाद्य स्टॉल्स के साथ विकसित भारत 2047 थीम पर प्रदर्शनी लगेगी।निरीक्षण में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सीएमओ राजेश झा, डीपीआरओ नीलेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा, “यह मेला गोरखपुर की नई पहचान बनेगा, जो स्थानीय कारीगरों के परिश्रम को देश-दुनिया तक पहुंचाएगा।”