शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी कैंप: 19 बच्चों को निशुल्क हार्ट सर्जरी, 45 वर्षीय व्यक्ति की छिपी बीमारी का भी पता चला
गोरखपुर। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में मंगलवार को आयोजित पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी कैंप ने हृदय रोगों से जूझते मासूमों के लिए नई उम्मीद जगाई। दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर व पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. नीरज अवस्थी ने 76 बच्चों का परीक्षण किया। इसमें 19 बच्चे ऐसे पाए गए, जिन्हें जटिल हार्ट सर्जरी की आवश्यकता है। अस्पताल ने इनकी लिस्ट तैयार कर निशुल्क ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।यह कैंप अस्पताल की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बना, जहां एनजीओ, मुख्यमंत्री निधि, विधायक निधि व समाजसेवियों के सहयोग से सर्जरी सुनिश्चित की जाएगी। अस्पताल निदेशक डॉ. शिव शंकर शाही ने बताया कि अब तक 600 से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी हो चुकी है, सभी स्वस्थ हैं। डॉ. अवस्थी ने इको-कार्डियोग्राफी व अन्य जांचों से बीमारियों का सटीक निदान किया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्लभ है।कैंप की सबसे बड़ी उपलब्धि रही एक 45 वर्षीय व्यक्ति की बचपन से छिपी हृदय बीमारी का पता लगना। मंदिर के सामने फूल बेचने वाले इस मुस्लिम भाई का पेशा सराहनीय है, लेकिन बीमारी ने रोजगार छीन लिया था। डॉ. अवस्थी ने शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में इसका निदान किया, जो इलाज योग्य है। अस्पताल निशुल्क ऑपरेशन करेगा, जबकि पूर्व चिकित्सा मंत्री राजा जय प्रताप सिंह से सहयोग की अपील की गई है। डॉ. शाही बोले, “धर्म-समुदाय से परे, हर जरूरतमंद का साथ देंगे।”यह कैंप न केवल बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि सामाजिक एकता का संदेश भी देगा। गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का यह प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साकार करता है।