संजीव सुमन बने देवरिया के नए पुलिस अधीक्षक, पशु तस्करी पर लगाम की चुनौती

संजीव सुमन बने देवरिया के नए पुलिस अधीक्षक, पशु तस्करी पर लगाम की चुनौती

लखनऊ/देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 सितंबर 2025 को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें संजीव सुमन को देवरिया का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया। वे पहले अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) थे। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन बिहार के खगड़िया जिले के निवासी हैं और आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस में बीटेक हैं। उन्होंने बागपत, कानपुर, लखीमपुर खीरी और मुजफ्फरनगर में भी सेवाएं दी हैं।

संजीव सुमन की नियुक्ति गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड और देवरिया में पशु तस्करी की बढ़ती घटनाओं के बाद हुई है। पूर्व एसपी विक्रांत वीर को डीजीपी मुख्यालय संबद्ध किया गया, क्योंकि स्थानीय नेताओं की शिकायतों और पशु तस्करी रोकने में नाकामी की बात सामने आई। सुमन के सामने अपराध नियंत्रण, खासकर पशु तस्करी पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था मजबूत करने की बड़ी चुनौती है।

उन्होंने अलीगढ़ में सख्त रुख के लिए चर्चा बटोरी थी, जहां हिंदू महासभा के दबाव में न झुकने और संवेदनशील मामलों में सूझबूझ दिखाने की प्रशंसा हुई। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सुमन से देवरिया में अपराध पर काबू और जनता से बेहतर संवाद की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति से जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बल मिलने की अपेक्षा है।

Previous articleयूपी में 16 IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल, शशि प्रकाश गोयल से हटा IIDC और यूपीडा का प्रभार.
Next articleकुशीनगर के नए एसपी बने IPS केशव कुमार, 2017 बैच के अधिकारी को पशु तस्करी पर लगाम की जिम्मेदारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here