यूपी में 16 IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल, शशि प्रकाश गोयल से हटा IIDC और यूपीडा का प्रभार.
लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 IAS अधिकारियों के तबादले किए। मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल से इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर (IIDC) और यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के सीईओ का प्रभार हटा लिया गया। अब उनके पास कोई विभाग नहीं रहेगा।
दीपक कुमार को नया IIDC और यूपीडा का सीईओ नियुक्त किया गया। वे अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) नागरिक उड्डयन और कृषि उत्पादन आयुक्त (APC) के पद पर भी बने रहेंगे। पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा, मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पशुपालन व मत्स्य, और अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति बनाया गया।
संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह, मुख्यमंत्री सूचना और प्रोटोकॉल के पद पर बने रहेंगे। अजय चौहान को उपसा सीईओ का अतिरिक्त प्रभार, आलोक कुमार को जीरो पावर्टी नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पी. गुरुप्रसाद को प्रमुख सचिव नगर विकास व आवास, मनीष चौहान को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व व खाद्य रसद, और अनामिका सिंह को खाद्य आयुक्त नियुक्त किया गया। भूपेंद्र एस. चौधरी बरेली के नए मंडलायुक्त बने।
यह फेरबदल अपराध नियंत्रण, विकास परियोजनाओं और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए किया गया। सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर हत्याकांड और पशु तस्करी जैसे मामलों में लापरवाही के चलते यह कदम उठाया गया। सरकार का यह कदम सुशासन और जनहित को प्राथमिकता देने का संकेत देता है।















