कुशीनगर के नए एसपी बने IPS केशव कुमार, 2017 बैच के अधिकारी को पशु तस्करी पर लगाम की जिम्मेदारी।
लखनऊ/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 सितंबर 2025 को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार को कुशीनगर का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया। पूर्व एसपी संतोष कुमार मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय संबद्ध किया गया, क्योंकि गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड और पशु तस्करी की बढ़ती घटनाओं में लापरवाही की शिकायतें थीं।
केशव कुमार, जो इससे पहले बस्ती में डीसीपी थे, को कुशीनगर में अपराध नियंत्रण, खासकर बिहार सीमा से होने वाली पशु तस्करी पर अंकुश लगाने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति गोरखपुर हत्याकांड के बाद एडीजी अमिताभ यश की समीक्षा और सीएम योगी की सख्ती के बाद हुई। केशव कुमार का प्रशासनिक अनुभव और युवा जोश जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मददगार साबित हो सकता है।
उन्हें बिहार से सटे कुशीनगर में तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चुनौती है। स्थानीय लोगों और नेताओं ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है, उम्मीद जताई जा रही है कि वे जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत केशव कुमार से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा है।















