यूपी में 16 IAS का तबादला: लखनऊ, प्रयागराज में नए मंडलायुक्त

यूपी में 16 IAS का तबादला: लखनऊ, प्रयागराज में नए मंडलायुक्त

लखनऊ, : उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले किए, जिससे प्रशासनिक तंत्र को नई गति मिलेगी।

प्रमुख नियुक्तियों में विजय विश्वास पंत लखनऊ के मंडलायुक्त, सौम्या अग्रवाल प्रयागराज की मंडलायुक्त और अनामिका सिंह बरेली की कमिश्नर बनीं। किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त, मनीषा त्रिघाटिया को सचिव महिला कल्याण, चैत्रा वी को महानिदेशक आयुष और बी चंद्रकला को सचिव वन एवं पर्यावरण बनाया गया। कंचन वर्मा राजस्व परिषद की आयुक्त-सचिव, मोनिका रानी प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा और रोशन जैकब खाद्य सुरक्षा सचिव बनीं। अपर्णा यू को चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त चार्ज, संजय कुमार खत्री को बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण का सीईओ और राजेश कुमार द्वितीय को पर्यटन महानिदेशक नियुक्त किया गया।

बृजेश नारायण सामान्य प्रशासन सचिव बने। रंजन कुमार से खाद्य सुरक्षा विभाग हटाकर आयुष सचिव बनाए रखा गया, जबकि सुहास हवाई को युवा कल्याण का अतिरिक्त चार्ज मिला।

Previous articleअवैध ड्रोन संचालक पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 29 ड्रोन जब्त।
Next articleबांसी नदी पुनरोद्धार को बनी समिति, श्रमदान अभियान का आह्वान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here