बांसी नदी पुनरोद्धार को बनी समिति, श्रमदान अभियान का आह्वान
कुशीनगर। ऐतिहासिक बांसी नदी के पुनरोद्धार को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में समिति सदस्यों व ग्राम प्रधानों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान ₹6.22 करोड़ की डीपीआर को शीघ्र शासन को भेजने का निर्देश दिया गया।
बैठक में 114 किमी लंबी नदी को खंडों में विभाजित कर सफाई व अतिक्रमण हटाने की योजना बनी। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जनपदवासियों से अपील की गई कि तय तिथि पर श्रमदान के माध्यम से सामाजिक अभियान चलाएं, ताकि प्रदूषण व अतिक्रमण से मुक्त होकर नदी फिर से जीवंत हो सके। ₹1.5 करोड़ टाइड फंड से उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह प्रयास भगवान राम से जुड़ी इस पौराणिक नदी को संरक्षित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।















