विरासत गलियारे के लिए मकान-दुकान मालिक रजिस्ट्री को तैयार, विकास कार्यों को मिलेगी गति
गोरखपुर। विरासत गलियारा परियोजना में बाधा बन रहे दीवान बाजार और दिलेजाकपुर के मकान व दुकान मालिक अब विकास कार्यों में योगदान देने को तैयार हो गए हैं। डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में इन मालिकों के साथ सार्थक बैठक की, जिसमें मालिकों ने सरकार द्वारा दिए जा रहे मुआवजे पर संतुष्टि जताई और रजिस्ट्री कार्यालय में चिह्नित मकान व जमीन की रजिस्ट्री कराने की सहमति दी।
बैठक में तहसीलदार ने लेखपालों और कानूनगो को निर्देश दिए कि उपस्थित मालिकों के प्रपत्र तैयार कर रजिस्ट्री प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें, ताकि चौमुखी विकास को गति मिल सके। उन्होंने उन मालिकों से भी जल्द मुलाकात करने को कहा, जो अभी तक अड़चन पैदा कर रहे हैं, ताकि बाधाएं दूर हो सकें। तहसील सदर प्रशासन ने युद्धस्तर पर लेखपालों को लगाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने का निर्णय लिया है।
यह कदम विरासत गलियारा परियोजना को समयबद्ध रूप से पूरा करने और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। तहसील प्रशासन की सक्रियता से परियोजना को गति मिलने की उम्मीद है, जिससे गोरखपुर में सुगम यातायात और सौंदर्यीकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा।















