तिवारीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर चोर गिरफ्तार, 5 लाख के आभूषण बरामद।

 तिवारीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर चोर गिरफ्तार, 5 लाख के आभूषण बरामद

गोरखपुर।

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना पुलिस ने योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को साकार करते हुए शातिर चोर अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया। यह चोर तीर्थ यात्रा पर गए श्रद्धालु अंबुज गुप्ता के घर से लगभग 5 लाख रुपये के कीमती आभूषण चुराने का मुख्य आरोपी था। थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी की इस वारदात का खुलासा कर शत-प्रतिशत चोरी हुए जेवरात बरामद कर लिए।

 

22 जुलाई को अंबुज गुप्ता अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे, तब उनके बंद घर में अकबर खान ने लोहे की अलमारी तोड़कर सोने का हार, टीका, चैन, झुमका, टॉप, लटकन, मंगलसूत्र, नथ, अंगूठी और कंगन चुरा लिए। तिवारीपुर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो टीमों का गठन किया। दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना के आधार पर लखनऊ के साहू कॉलोनी निवासी अकबर खान को डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। 

 

अकबर खान के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट समेत आठ मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सभी चोरी हुए आभूषण बरामद कर लिए, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, हैदर अली खान, हेड कांस्टेबल अभय कुमार आर्य, ऋषि मुनि चौधरी, कांस्टेबल कोमल कुमार, सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक छोटेलाल राय और कांस्टेबल अशोक चौधरी की भूमिका सराहनीय रही। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और अपराध पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Previous articleदेवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: पश्चिम बंगाल से नाबालिग बरामद, चार गिरफ्तार।
Next articleगोरखपुर की स्वच्छता रैंकिंग नंबर 1, पर बशरतपुर वार्ड-12 में जलभराव का संकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here