बारिश के बीच गौशालाओं की सख्ती से जांच, DM के निर्देश पर ADM-SDM ने लिया जायजा।
रायबरेली। भारी बारिश के बीच रायबरेली में गौशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कड़ा रुख अपनाया। 4 अगस्त 2025 को उनके निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सभी उपजिलाधिकारी (SDM), तहसीलदार और ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) ने जिले की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौवंश की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
निरीक्षण में अधिकारियों ने गौशालाओं में जलभराव, कीचड़, चारा-पानी, शेड, प्रकाश और चिकित्सा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। ADM सिद्धार्थ ने मवेशियों को खुले में न रखने और बीमार पशुओं को अलग रखकर उनका उचित उपचार सुनिश्चित करने का आदेश दिया। जहां कमियां मिलीं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। पानी निकासी के लिए ब्लॉक और नगर पंचायत अधिकारियों को भी तैनात किया गया।
विकास खंड राही में परियोजना निदेशक (PD) सतीश प्रसाद मिश्र, BDO गौरी राठौर, सहायक विकास अधिकारी दिनेश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव ने छह निराश्रित गौवंश आश्रय स्थलों—लोधवारी, बेलाभेला, बेलाखाराव, सनही और कनौली—का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने साफ-सफाई, तिरपाल, चारा-भूसा, पानी निकासी और रात में केयरटेकर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी BDO को गौशालाओं की नियमित निगरानी और कमियों को तुरंत दूर करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई न केवल पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि बारिश के मौसम में गौशालाओं को व्यवस्थित और कार्यशील बनाए रखने में भी मददगार होगी।















