देवरिया में नरबलि की सनसनीखेज वारदात का खुलासा, मासूम की हत्या कर नदी में फेंका शव, चार गिरफ्तार

देवरिया में नरबलि की सनसनीखेज वारदात का खुलासा, मासूम की हत्या कर नदी में फेंका शव, चार गिरफ्तार

 

देवरिया।  भलुअनी थाना पुलिस ने 9 वर्षीय बालक आरुष गौड़ की नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने नरबलि के उद्देश्य से की गई इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाई। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू, पिकअप वाहन, दो मोटरसाइकिलें और फावड़ा बरामद किया गया है।

 

17 अप्रैल 2025 को ग्राम पटखौली निवासी सोमनाथ गौड़ ने अपने भतीजे आरुष के 16 अप्रैल की शाम से लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि अभियुक्त इन्द्रजीत गौड़ की दिसंबर 2024 में शम्भा से शादी हुई थी। शादी के बाद इन्द्रजीत ने “देवी सवार” होने का दावा कर बीमारी का बहाना बनाया। उसके मामा जयप्रकाश गौड़ ने झाड़फूंक के लिए नरबलि की सलाह दी। 

 

इन्द्रजीत ने अपने साढ़ू रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़ को 50,000 रुपये देकर एक बच्चे की व्यवस्था करने को कहा। रमाशंकर ने अपने साले योगेश कुमार के बेटे आरुष को 16 अप्रैल को बहला-फुसलाकर अगवा किया और 19 अप्रैल को इन्द्रजीत को सौंप दिया। इन्द्रजीत, जयप्रकाश और मौसेरे भाई भीम गौड़ ने मिलकर 19 अप्रैल को पिपरा चन्द्रभान के बगीचे में कथित पूजा के दौरान आरुष का गला चाकू से रेतकर हत्या कर दी। शव को पहले बगीचे में गाड़ा गया, फिर 20 अप्रैल को बोरे में भरकर बरहज के गोराघाट से नदी में फेंक दिया। 

 

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, पिकअप (UP 52T 7589), दो मोटरसाइकिलें (UP 52AR 8525, UP 52L 8890) और फावड़ा बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जयप्रकाश गौड़ (डुमरी, मदनपुर), इन्द्रजीत गौड़ (पैकोली, सुरौली), भीम गौड़ (परसिया मिसकारी, कोतवाली) और रमाशंकर (गौरपार, गगहा, गोरखपुर) शामिल हैं।

Previous articleयूट्यूब से बाइक चोरी सीखने वाले गैंग का भंडाफोड़, कैंट पुलिस ने दो को दबोचा, 11 बाइक बरामद
Next articleडीआईजी बस्ती के निर्देश पर 15 दिवसीय यातायात सुधार अभियान, अतिक्रमण और अनियमित पार्किंग पर सख्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here