गांवों में तेजी से बन रही फैमिली आईडी, 15 मई तक कैंप।
गोरखपुर: खजनी ब्लॉक के गांवों में सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का कार्य जोर-शोर से शुरू हो गया है। खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) रमेश शुक्ला ने ग्राम सभा सचिवों के साथ बैठक में इस कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी में परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यों के नाम शामिल होंगे, जिन्हें आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
बीडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य होगी। भविष्य में गांव के निवासियों की पहचान इसी आधार पर होगी। पंचायत सहायकों की मदद से यह कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके लिए 15 मई तक गांवों में विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है।
शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांवों की फैमिली आईडी का डाटा जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। यह पहल ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने और उनकी पहचान को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।















