धानेपुर थाने का कायाकल्प, चौकीदारों को साइकिल वितरित
गोण्डा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना धानेपुर में प्रभारी निरीक्षक कक्ष और पुलिस बैरकों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया। दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर शुरू हुए कार्यक्रम में उन्होंने साफ-सफाई, मरम्मत, रंग-रोगन और सुव्यवस्थित कार्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य व आवासीय सुविधाएं पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ाएंगी, जिससे जनता को बेहतर सेवा मिलेगी।
एसपी ने बताया कि यह पहल पुलिसकर्मियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक कार्यस्थल प्रदान करने के लिए है, ताकि वे अधिक दक्षता से कर्तव्यों का निर्वहन करें। उद्घाटन के बाद, थाने के चौकीदारों को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। ये साइकिलें गश्त, सूचना संप्रेषण और कर्तव्यों के त्वरित निर्वहन में सहायक होंगी।
चौकीदारों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा, “आप पुलिस व्यवस्था की रीढ़ हैं। गाँवों की सुरक्षा में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।” उन्होंने समयबद्ध, सक्रिय कार्यशैली और आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक धानेपुर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और चौकीदार मौजूद रहे।