समाधान दिवस में 90 शिकायतें, 7 का तुरंत निपटारा
कुशीनगर
कुशीनगर जिले के कसया तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी (डीएम) महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान कुल 90 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण तेजी और पारदर्शिता के साथ हो।
बाकी शिकायतों के समाधान के लिए एक विशेष विभागीय टीम का गठन किया गया, जिसे एक सप्ताह के भीतर सभी मामलों का निपटारा कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया। डीएम ने कहा, “जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है।” इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने अधिकारियों की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि बाकी शिकायतें भी जल्द सुलझ जाएंगी।