तड़का राइजिंग स्टार 2025: गोरखपुर की प्रतिभाओं का उत्सव।

तड़का राइजिंग स्टार 2025: गोरखपुर की प्रतिभाओं का उत्सव।

गोरखपुर। शहर का मशहूर रेडियो चैनल 91.1 तड़का एफएम एक बार फिर प्रतिभाओं को निखारने और सम्मानित करने के लिए तैयार है। 

‘तड़का राइजिंग स्टार 2025’ के भव्य आयोजन के माध्यम से गोरखपुर के उन उभरते सितारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और लगन से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया है। यह समारोह 2 मई को रंगरेजा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगा, जहां हेल्थ, एजुकेशन, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक और मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन गोरखपुर की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है। इस समारोह में सहजनवां के लोकप्रिय विधायक प्रदीप शुक्ला और बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर विजेताओं को सम्मानित करेंगे। आलोक गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना है जो अपने कार्यों से समाज को नई दिशा दे रहे हैं।”

91.1 तड़का एफएम के मैनेजर अरुण तिवारी ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियां कई महीनों से चल रही थीं। “हमारा लक्ष्य गोरखपुर के उन नायकों को सामने लाना है, जो अपने क्षेत्र में असाधारण कार्य कर रहे हैं। यह सम्मान समारोह उनकी मेहनत को पहचान दिलाने का एक छोटा सा प्रयास है,” उन्होंने कहा। कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने भी उत्साह जताते हुए कहा, “हम इस मंच के जरिए प्रतिभाशाली लोगों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें स्टार्टअप, हेल्थ एंड वेलनेस, एजुकेशन, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल शामिल हैं। यह आयोजन न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा, बल्कि शहर के युवाओं को प्रेरित करने का भी काम करेगा।

कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी:

टाइटल स्पॉन्सर: मानव शिक्षा सेवा संस्था

राइडिंग पार्टनर: डीपी मोटर

इवेंट पार्टनर: ब्ल्यू मून इवेंट प्लानर

डिजिटल पार्टनर: BBW

वेन्यू पार्टनर: रंगरेजा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल

एजुकेशन पार्टनर: सुयश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट

एसोसिएट स्पॉन्सर: लाल जी तंदूर, शिखर गुप्ता, एसपी ब्रेन एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अनंत मैटरनिटी सेंटर, सृजन मेंटल वैलनेस एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, रमा मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक, हायोक्सन।

‘तड़का राइजिंग स्टार 2025’ गोरखपुर के लिए एक यादगार आयोजन होने जा रहा है, जो शहर की प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Previous articleडॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बांटे अपनों के दुख।
Next articleमेंहदावल की नई तहसीलदार अल्पिका वर्मा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here