मेंहदावल की नई तहसीलदार अल्पिका वर्मा,

मेंहदावल की नई तहसीलदार अल्पिका वर्मा, 

 

जनहित और भूमि विवाद निस्तारण को प्राथमिकता

संतकबीरनगर: मेंहदावल तहसील में अल्पिका वर्मा ने तहसीलदार के रूप में कार्यभार संभाला। गोंडा से स्थानांतरित होकर आईं अल्पिका ने पहले दिन राजस्व कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को पारदर्शी व समयबद्ध कार्यशैली अपनाने के निर्देश दिए।  

यह उनकी तीसरी पोस्टिंग है। बहराइच में पहली नियुक्ति के दौरान उन्होंने कुशल प्रशासन से पहचान बनाई, जबकि गोंडा में राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए सराहना मिली।  

अल्पिका ने कहा, “शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और भूमि विवादों का त्वरित समाधान मेरी प्राथमिकता है।” उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए समस्याओं के समाधान में ईमानदारी और संवेदनशीलता का आश्वासन दिया।

Previous articleतड़का राइजिंग स्टार 2025: गोरखपुर की प्रतिभाओं का उत्सव।
Next articleनये डीएम ने लिया विकास कार्यों का जायजा, बुद्ध प्रतिमा को नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here