डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बांटे अपनों के दुख।

डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बांटे अपनों के दुख।

 

संतकबीरनगर: सूर्या ग्रुप के निदेशक और समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मिलकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी। दोनों ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारों को ढांढस बंधाया। 

सबसे पहले डॉ. चतुर्वेदी और यादव चयन पुरवा गांव पहुंचे, जहां लक्ष्मी होटल के मैनेजर नंदन पांडे के पिता का हाल ही में निधन हुआ था। डॉ. चतुर्वेदी ने परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की, दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

इसके बाद वे कचनी गांव पहुंचे, जहां भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश के चाचा का निधन हुआ था। डॉ. चतुर्वेदी ने उनके आवास पर चाचा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को इस दुखद समय में साहस प्रदान करने की प्रार्थना की। 

इस दौरान शंकर यादव, विकास यादव, लाल यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। डॉ. चतुर्वेदी और बलिराम यादव का यह प्रयास समाज में एकजुटता और मानवीय संवेदना का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि जनप्रतिनिधि और समाजसेवी न केवल विकास कार्यों में, बल्कि लोगों के सुख-दुख में भी साथ खड़े हैं। उनका यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है और आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। 

Previous articleप्रशिक्षणाधीन डीएसपी राजीव कुमार सिंह का स्टार लगाकर सम्मान।
Next articleतड़का राइजिंग स्टार 2025: गोरखपुर की प्रतिभाओं का उत्सव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here