दूध में पानी की मिलावट से उपजा विवाद, एक ज्ञात और तीन अज्ञात ने की मारपीट।

 दूध में पानी की मिलावट से उपजा विवाद, एक ज्ञात और तीन अज्ञात ने की मारपीट।

गोरखपुर 

गोरखपुर के गीडा सेक्टर पांच में दूध के नाम पर पानी पीने को मजबूर गोरखनाथ तिवारी ने जब दूधवाले जितेन्द्र उर्फ टिल्लू से शिकायत की, तो मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। 50 रुपये लीटर का दूध लेकर आने वाले जितेन्द्र ने पहले गालियां दीं, फिर अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गोरखनाथ पर हमला बोल दिया और उन्हें घायल कर डाला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जितेन्द्र और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब दूध का धंधा पानी में डूबता नजर आ रहा है!

Previous articleएसडीएम की बेटी का सरकारी स्कूल में दाखिला।
Next articleजमीन के खेल में फंसे पुलिसवाले: गोपनीय पत्र ने खोला राज, अधिवक्ता भी हैरान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here