जमीन के खेल में फंसे पुलिसवाले: गोपनीय पत्र ने खोला राज, अधिवक्ता भी हैरान।

 जमीन के खेल में फंसे पुलिसवाले: गोपनीय पत्र ने खोला राज, अधिवक्ता भी हैरान।

गोरखपुर 

गोरखपुर में एडीजी दफ्तर के दो पुलिसकर्मियों पर प्रॉपर्टी डीलिंग का भूत सवार हो गया है। एक गोपनीय पत्र ने खुलासा किया कि ये दोनों विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं और पुलिस की पैरवी कर दबाव बनाते हैं। एडीजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा एसपी सिटी को सौंप दिया। ट्विस्ट तब आया, जब पत्र में जिस अधिवक्ता का नाम था, उसने इससे इनकार कर दिया, मगर एडीजी अपने सख्त रुख पर अड़े हैं।  

दोनों पुलिसवालों की 10 साल से ज्यादा की तैनाती भी सवालों के घेरे में है। पिछले साल अप्रैल 2024 में भी ऐसा ही ड्रामा हुआ था, जब 56 पुलिसकर्मियों को इसी तरह के आरोपों में हटाया गया था। अब फिर से गोपनीय पत्र ने हड़कंप मचा दिया है। एसपी सिटी ने अधिवक्ता से संपर्क किया, पर वह खुद हैरान है कि उसके नाम का इस्तेमाल कैसे हुआ। पिछले अनुभव से सबक लेते हुए पुलिस इस बार भी जांच में कोई कसर नहीं छोड़ रही, मगर अफसर मुंह खोलने को तैयार नहीं। 

Previous articleदूध में पानी की मिलावट से उपजा विवाद, एक ज्ञात और तीन अज्ञात ने की मारपीट।
Next articleचमत्कारिक सर्जरी: लकवाग्रस्त पैरों को मिला नया जीवन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here