दूध में पानी की मिलावट से उपजा विवाद, एक ज्ञात और तीन अज्ञात ने की मारपीट।
गोरखपुर
गोरखपुर के गीडा सेक्टर पांच में दूध के नाम पर पानी पीने को मजबूर गोरखनाथ तिवारी ने जब दूधवाले जितेन्द्र उर्फ टिल्लू से शिकायत की, तो मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। 50 रुपये लीटर का दूध लेकर आने वाले जितेन्द्र ने पहले गालियां दीं, फिर अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गोरखनाथ पर हमला बोल दिया और उन्हें घायल कर डाला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जितेन्द्र और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब दूध का धंधा पानी में डूबता नजर आ रहा है!