सहजनवा की महिला को बेचने के मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार।
-महिला मित्र के सहयोग से राजस्थान ले जाकर पीड़ित महिला की करवा दिए थे शादी
-दो दिन पूर्व गोरखपुर की आरोपी महिला भेजी गई थी जेल
-फरार चल रहे दो आरोपी सगे भाइयों की पुलिस कर रही तलाश
——-
संतकबीरनगर ।।।
सहजनवा क्षेत्र की रहने वाली महिला को बेचने के मामले के दूसरे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को एआरटीओ कार्यालय तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, वहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। पुलिस आरोपी सगे भाईयों की तलाश में जुट गई है।
मामले के विवेचक एसएसआई राजेश दूबे ने बताया कि गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र की रहने वाली 43 वर्षीय पीड़ित महिला पिछले दो वर्षों से सूरजकुंड गोरखपुर में किराए के मकान में रहती थी। उसके पति बाहर कमाते थे। वह घर पर अकेली रहती थी। उसकी जुलाई 2024 में राजमती पत्नी शिवलाल निवासी बिलन्दपुर खत्ता गोरखपुर और जितेंद्र भारती निवासी बनकटवा थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर से मुलाकात हुई थी। 08 जुलाई 2024 की शाम 4 बजे उक्त लोग घुमाने के लिए कहकर उसे सूरजकुंड, गोरखपुर के उसके कमरे से लेकर राजस्थान चले गए। वहां पर 3-4 दिन तक अपने पास रखकर खिलाया और घुमाए। आरोप है कि एक दिन उक्त लोग उसे नशे में करके राजस्थान में ही महावीर नाम के व्यक्ति के साथ शादी करवा कर भाग आए। होश में आने के बाद जब पीड़ित महिला वहां से वापस आना चाहा तो उक्त महावीर ने उसको जबरदस्ती घर में बंद कर दिया। महावीर व उसका भाई सीताराम उसे मारपीट कर जान माल की धमकी देने लगे। छोड़ने के लिए उससे 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। इतना ही नहीं कहा कि उक्त राजमती व जितेंद्र ने उसको 10 लाख रुपये में बेचा है। जानकारी होने पर उसके पति ने कोतवाली खलीलाबाद में गुमशुदगी लिखवाई थी। पुलिस लोकेशन ट्रेस करके महिला को राजस्थान से ढूंढ़ निकाला और 14 दिसंबर को जिले में लेकर आई। पूछताछ में महिला ने यहीं आपबीती बताई। बुधवार की देर रात पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी राजमती, जितेंद्र, महावीर और सीताराम के खिलाफ अपहरण कर बेच देने के मामले में केस दर्ज किया गया था। 19 दिसंबर को आरोपी राजमती को जेल भेज दिया गया था। जबकि दूसरे आरोपी जितेंद्र भारती को शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजवा दिया। फरार आरोपी दो सगे भाईयों की तलाश की जा रही है।