फोन पर खुद को डीएम बता भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष से मांगी 10 लाख की रंगदारी।
-20 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे आई काल, ट्रू कालर पर डीएम संतकबीरनगर लिखा हुआ था
-रंगदारी की रकम न देने पर एक सप्ताह में हत्या कराने की दी धमकी
-अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
———————————————————————-
संतकबीरनगर।।।।।
फोन करके खुद को डीएम संतकबीरनगर बता कर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रंगदारी की रकम न देने पर एक सप्ताह में हत्या कराने की धमकी दी गई है। शनिवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया है।
महुली क्षेत्र के विश्वनाथपुर के रहने वाले अष्टभुजा उर्फ भोला अग्रहरि पुत्र हीरालाल भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि शुक्रवार को रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी मोबाइल पर फोन आया। जिस पर ट्रू कालर में जिलाधिकारी संतकबीरनगर लिखा हुआ था और फोटो में उत्तर प्रदेश पुलिस को लोगों लगा हुआ था। उपरोक्त मोबाइल नंबर से फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति खुद को जिलाधिकारी बताते हुए उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। आरोप है कि दस लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसके पहले उसके करीबी दुर्गेश शुक्ला पुत्र सत्य प्रकाश निवासी रामपुर मसौना पोस्ट लहुरादेवा जिला संतकबीरनगर को भी उसी नंबर से फोन करके अपशब्द कह रहा था। दुर्गेश से भी फोन करने वाले ने खुद को जिलाधिकारी बताते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी की रकम न पहुंचाने पर एक सप्ताह में हत्या कराने की धमकी दी। पीड़ित भोला अग्रहरि ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी कोतवाल रामेश्वर यादव ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपशब्द कहने, रंगदारी मांगने और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस करके आरोपी का पता लगाया जाएगा।