नगर पंचायत में विधानसभा का रिकॉर्ड तोड़ेगी भाजपा

नगर पंचायत में विधानसभा का रिकॉर्ड तोड़ेगी भाजपा

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चल रही लहर, प्रमुख पौली

उत्तर प्रदेश संतकबिरनगर/धनघटा। निकाय चुनाव के मतदान में मात्र 2 दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भाजपाइयों ने ताकत झोंक दी है। पिछले विधानसभा चुनाव में नगर पंचायत के बूथों पर मिले वोट का रिकार्ड निकाय चुनाव में पार्टी तोड़ने के करीब पहुंच चुकी है।

नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में 31 बूथों पर करीब 28000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को इन बूथों पर 65 सौ वोट मिले थे तो सपा को 3150 मत प्राप्त हुआ था। जबकि बसपा को 2040 मतों पर संतोष करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में मिली बढ़त से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी रिंकू मणि पत्नी नीलमणि को जिताने में अपनी पूरी ताकत झोक दिए हैं। भाजपा प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन को देख कार्यकर्ताओं का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को क्षेत्र के बंडा बाजार, धनघटा, दुघरा कला, परसा कला आदि गांव में जनसंपर्क के दौरान मिले रहे जनसमर्थन को देख कर भाजपा के पौली ब्लॉक के प्रमुख एवं प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जिससे भाजपा प्रत्याशी एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर है। इस दौरान भाजपा नेता उमेश सिंह, प्रदीप अग्रहरि, विजेंद्र, अंगद चौधरी, मोहम्मद हारून, सोनू चौधरी, तीर्थराज चौधरी, विजय चौधरी, नरेंद्र पांडे, वीरेंद्र जायसवाल, राजू राणा, श्री राम भारती, विजय बहादुर सिंह, दिलीप राय, डब्लू यादव, राजेंद्र मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleगोरखपुर विश्वविद्यालय में एक अनोखा नजारा देखने को मिला
Next articleबिन मां की बच्ची को पाला पोसा, कराई धूमधाम से शादी मानवता की मिसाल पेश किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here