प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले झोलाछाप डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार।
-तरह-तरह का लालच देकर गरीब महिलाओं और पुरुषों का कराते हैं धर्म परिवर्तन
-गरथवलिया में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान पहुंची पुलिस तो मची भगदड़
-पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर समेत तीन पर दर्ज किया केस
-प्रार्थना सभा में एक चौकीदार भी हुआ था शामिल
—————————————————–
संतकबीरनगर।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गरथवलिया में रविवार को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया। पुलिस ने गरथवलिया में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान छापा मारा। पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली क्षेत्र के गरथवलिया निवासी अमरनाथ शर्मा पुत्र मंतराम शर्मा का आरोप है कि उसके गांव के नहर पुलिया के पास एक टिनशेड के मकान में गांव के मोहित, कमलेश और बस्ती जिले के गुलरिया सिरमा-सिसवा के श्रवण हिंदू धर्म के गरीब महिलाओं और पुरुषों को लोभ-लालच देकर इसाई धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल किया जा रहा है। वहां पर मोहित, श्रवण और कमलेश प्रवचन देते हैं। सप्ताह में उक्त कार्यक्रम कई दिन करते हैं। रविवार को वहां पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। बदल-बदल कर भोजन बनवाते हैं। ये लोग बताते हैं कि प्रभु ईसा मसीह बहुत शक्तिशाली देवता हैं। धर्म परिवर्तन करके उनकी प्रार्थना करना शुरू कर दो तो सारी समस्या दूर हो जाएगी। उक्त लोग हिंदू सम्प्रदाय के लोगों को अपने घर से देवी-देवताओं की मूर्तिया फेंकने को कहते हैं। महिलाओं से बिछिया, पायल एवं गले में पहने ओम लॉकेट को उतरवा देते हैं। इसके साथ ही रक्षा सूत्र को कटवा कर फेंकवा देते हैं। हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से मना करते हैं और अपमानजक शब्द में भी बोलते हैं। आरोप है कि उक्त लोग दूर-दूर से गरीब महिलाओं और पुरुषों को प्रलोभन देकर बुलाते हैं और उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। उक्त लोग कोई व्यवसाय नहीं करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से यही काम करके पैसा कमा कर मकान आदि बनवा लिए हैं। इनका एक बड़ा गिरोह है, जो प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं। अशोक, राम प्रकाश, सीका चंद्र को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया है।
कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में श्रवण, मोहित और कमलेश के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया। सूचना पर गरथवलिय में चल रहे प्रार्थना सभा में छापा मारा गया। मौके से आरोपी मोहित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। जबकि बाद में दूसरे आरोपी श्रवण को भी गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
———————————-
एक चौकीदार भी प्रार्थना सभा में हुआ था शामिल :
पुलिस ने जिस वक्त गरथवलिया में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान छापा मारा, उस दौरान काफी भीड़ जुटी थी। उसी में एक गांव का चौकीदार भी मौजूद था। पुलिस ने उसके अलावा दो अन्य को भी कोतवाली लाई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बाद में कोतवाली में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में कोई अपनी बीमारी ठीक होने तो कोई अलग समस्या दूर होने का हवाला देकर प्रार्थना सभा में शामिल होने की बात कही। पुलिस ने उन लोगों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी थी।
———————————–
इंसर्ट :
गरथलिया में सभा करके प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में तीन लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी मोहित और श्रवण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य की तलाश पुलिस कर रही है। प्रकरण की गहनता से जांच होगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सत्यजीत गुप्ता
एसपी















