तहसील समाधान दिवस पर कुल 75 मामले आए पांच का हुआ निस्तारण।

तहसील समाधान दिवस पर कुल 75 मामले आए पांच का हुआ निस्तारण।

 

गोरखपुर। सहजनवा तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन उपजिला अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस दौरान कुल 75 फरियादी प्रार्थना पत्र दिए जिसमें राजस्व के 36 ,पुलिस के 14 ,विकास के 10 ,अन्य 15 मामले आए। इन सभी मामलों में राजस्व के पांच मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों को उनके विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए देकर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द जांच करके इसका निस्तारण करने का व्यवस्था करें। इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया ,जिला बंदोबस्त अधिकारी एसके शुक्ला ,अवधेश मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता ,सूर्यकांत अधिशासी अधिकारी ,प्रमोद कुमार कानूनगो प् सतीश तिवारी, भानु प्रसाद ,मोतीलाल ,रविंद्र सिंह ,अमित कुमार, अभियंता विद्युत बीडीओ सहजनवा सत्यकाम तोमर , बीडीओ वीरेंद्र जीत सिंह ,चकबंदी अधिकारी ,तहसील के समस्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous articleबैनामा में फर्जीवाड़ा को लेकर स्वजनों का निबंधन कार्यालय में हंगामा।
Next articleअल्टो कार में लादकर15 बोरी नमक उठा ले गए चोर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here